60+ Best पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज अब एक्स्ट्रा इनकम करना आसान
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज अब आप एक्स्ट्रा इनकम और भी ज्यादा कर सकते है देखे 60 से भी अधिक तरीके Part time business ideas in Hindi|
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
क्या आप Part time business ideas in Hindi की तलाश कर रहे है ?
आज हर कोई अपने टाइम को अच्छे जगह इस्तेमाल करना चाहता है जिससे की वो कुछ पार्ट टाइम इनकम कर सके |
और वो ऐसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की तलाश में हमेशा रहता है जिससे वो कुछ एक्स्ट्रा इनकम कमा सके |
अब तो महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज की एक लम्बी लिस्ट पड़ी है ऑनलाइन जिसमे वो अपने घर गृहस्ती से साथ साथ काम कर सकती है |
महिलाए अपने परिवार को सँभालने से साथ पार्ट टाइम बिज़नेस कर अच्छी खासी कमाई कर रही है |
जिसमे से वो अपने स्किल्स का सही इस्तेमाल कर ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब कर के वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर रही है |
Work from home jobs for housewives हाउसवाइव्स भी घर बैठे ऑनलाइन काम कर के और अलग अलग प्लेटफार्म से अपने स्किल्स को मोनेटाइज कर रही है |
इसी के साथ आपको मै इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप Part time business ideas in Hindi के इस्तेमाल से आप अपना इनकम बढ़ा सकते है |
पार्ट टाइम बिज़नेस क्या होता है – पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
इस्से पहले की हम आगे इस पोस्ट में बढ़े मै आपको बताना चाहूँगा की पार्ट टाइम बिज़नेस या साइड बिज़नेस आइडियाज होता क्या है |
पार्ट टाइम बिज़नेस एक ऐसे कार्य है जिससे हम दिन के खली समय में काम कर एक्स्ट्रा पैसा कमा सके |
आज के इस महंगाई वाले दौर में घर चलाना काफी मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप किसी एक व्यव्साय या नौकरी पर निर्भर नहीं रह सकते |
अपने खर्चे या इनकम को बढ़ाने के स्टूडेंट्स, हाउसवाइव्स, लेडीज और नौकरी पेशा वाले लोग कुछ एक्स्ट्रा इनकम के लिए हाथ पैर मरते है |
इसीलिए स्टूडेंट्स अपने लिए पार्ट टाइम बिसनेस तलाश करते है ताकि वो अपने खर्च खुद निकल सके और जरुरत को पूरा कर सके |
घरेलु महिला, हाउसवाइव्स और लेडीज भी घर बैठे पार्ट टाइम बिज़नेस कर अच्छा पैसा कमा सकती है और इसमें वो कारगर भी है |
ऐसे आजकल एक ट्रेंड बन चूका है और लोगो के लिए ऑनलाइन माध्यम ने ढेरो रास्ते खोल दिए है |
पार्ट टाइम बिज़नेस करने के फायदे ?
- महिलाएं घर के आर्थिक स्तिथि को सपोर्ट करने में मदद कर सकती है
- स्टूडेंट्स पार्ट टाइम बिज़नेस कर के अपने खर्च निकल सकते है जैसे की घूमना, शौपिंग, रिचार्ज, फॉर्म भरना और पढाई की फीस देना वगैरह |
- हाउसवाइव्स अपने घर पर पार्ट टाइम कर के अपने परिवार के लिए वित्तीय सपोर्ट कर सकती है, घर खर्च में सपोर्ट, सेविंग्स में सपोर्ट, एजुकेशन, हाउसिंग और स्मार्ट लिविंग |
- व्यक्तिगत रूप से एक व्यक्ति अपने भविष्य को सफल और सिक्योर करने के लिए पार्ट टाइम बिसनेस करता है |
- इसी से साथ लोग पार्ट टाइम बिज़नेस करते है क्यों की उनके पास कुछ ख़ास कौशल और गुण होते है |
पार्ट टाइम बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
यदि आपके पास पैसा कमाने का जूनून है और जरुरत पड़ने वाली कौशल है तो आप पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है |
ऐसे तो आप जानते होंगे की आप कोन सा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज पसंद है पर मै आपको इस पोस्ट में अच्छे विकल्प बताऊंगा |
जिससे आपकी लिमिटेड कमाई या काम कमाई होती हो उसे बढ़ाने का मौका मिलेगा और आप अपने शौक पूरा कर पाएंगे |
और पढ़े
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर हाउसवाइव्स
Facebook se paise kaise kamaye
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी
आज हर किसी को अच्छी ज़िन्दगी गुजरने के लिए अच्छी इनकम की अवशाय्कता पड़ती है |
ऐसे में आप एक काम पर निर्भर नहीं रह सकते जो शायद ही आपको आपके मुताबिक पैसा देती हो जो आप डीसर्व करते है |
इसके लिए आपके पास पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज ( Part time business ideas in Hindi ) होना बहुत महत्वपूर्ण है |
जिसके सहयता से आप अपने एक्स्ट्रा टाइम को पार्ट टाइम बिज़नेस कर के मोनेटाइज कर सकते है |
1.फ्रीलांसिंग पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
क्या आपके पास कोई स्किल्स है, ये Part time business ideas for students के लिए सबसे अच्छा होने वाला है |
कई ऐसे छेत्र है जो स्टूडेंट्स, हाउसवाइव्स और प्रोफेशनल इसका लाभ उठा सकते है ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कर के |
आज के समय में फ्रीलांसिंग एक बहुत बार मार्किट बन चूका है जिससे लाखो लोग काम कर के घर बैठे पैसा कमाते है |
इस आधुनिक दौर ने काम को एक नया रूप दिया है जिसमे आप घर बैठे ढेरो काम ऑनलाइन कर पैसा कमा सकते है |
आप कोई भी फ्रीलान्स पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है और हफ्ते में कुछ घंटे काम कर अपना इनकम बढ़ा सकते है |
जैसे की डेटा एंट्री, कस्टमर सर्विस, BPO, कंटेंट राइटिंग, प्रूफरीडिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग और वेब डिजाइनिंग |
इसके लिए आपको सबसे पहले फ्रीलान्स प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा और उसमे अपने स्किल्स को ऐड करना होगा |
जैसे की आप की कार्य कुशलता, एक्सपरटीस, पहले काम का अनुभव और किस लेवल तक आप कर सकते है |
आप निचे दिए गए प्लेटफार्म पर जान कर अपना account बना सकते है |
2.ट्यूशन पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
हम सब ने कभी न कभी ट्यूशन पढ़ा होगा ताकि इस कम्पीटीशन से भरी रेस में हम सबसे आगे रह सके |
जब कभी बच्चो को स्कूल में टीचर द्वारा पढाई गई टॉपिक को विस्तार से समझने की अवशाय्कता पड़ती है तब ट्यूशन अनिवार्य हो जाता है |
ऐसे ही बहुत सारे बच्चे है जिन्हें आप ट्यूशन दे सकते है जिन्हें स्कूल में पढाई गए सब्जेक्ट को विस्तार से समझना होगा |
इसके लिए आप के पास दोनों विकल्प है ऑफलाइन और ऑनलाइन जिसमे आप केवल 10 बच्चो को पढ़ा के अच्छी कमाई कर सकते है |
आप अपने घर में ही एक छोटे से रूम से ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते है जिसमे आपके ज्ञान में भी बढौतरी होगी |
ये अच्छा है हाउसवाइव्स के लिए जो पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की तलाश में रहती है और अपने परिवार के लिए योगदान कर सकती है |
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस के लिए भी आप के पास ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसमे आप बच्चो को पढ़ा सकते है |
जैसे जैसे आपके बच्चे बढ़ते जायेंगे वैसे आपकी इनकम भी ग्रो करती रहेगी और आप अपने खाली वक़्त सही इस्तेमाल कर पायेंगे |
इसके लिए आप निचे दिए गए वेबसाइट पर जा सकते है और अपना अकाउंट बना सकते है ऑनलाइन टीचिंग के लिए |
- Vedantu
- Chegg India
- Tutorme
- Byju
- Unacademy
3.डेटा एंट्री पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
क्या आप डेटा एंट्री के बारे में जानते है ?
ऑनलाइन हजारो ऐसे जॉब्स निकलते है जो डेटा एंट्री से रिलेटेड होते है उन्हें आप कर के पार्ट टाइम बिज़नेस कर सकते है |
डेटा एंट्री एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप कंपनी के दिए गए डेटा को पढने लायक बनाते है कुछ ख़ास टूल्स को यूज़ कर के |
जिसमे आप माइक्रोसॉफ्ट से टूल्स यानि वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट जैसे और अन्य को इस्तेमाल कर सकते है |
आप इसे पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों में से किसी एक को चूसे कर काम कर सकते है |
जिसके लिए आपको उसी प्रकार से पैसे मिलते है और कंपनी की रेट डर भी अलग अलग हो सकती है |
ऑनलाइन freelance प्लेटफार्म सबसे अच्छा माध्यम है आपके लिए डेटा एंट्री काम को प्राप्त करने का |
जिसमे आप Upwork जैसे वेबसाइट का सहारा ले कर काम शुरू कर सकते है ऐसे और दुसरे भी ऑप्शन है आपके पास |
इसमें से आप कोई भी फ्रीलान्स प्लेटफार्म को चुन कर अपना अकाउंट तैयार कर सकते है डेटा एंट्री जॉब्स के लिए |
- Fiverr
- Freelancer
- peopleperhour
- Guru
- Naukri
4.डिलीवरी सर्विस पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
दोस्तों आप घर बैठे कपडे माँगा सकते है, खाना माँगा सकते है, दवाई माँगा सकते है और ट्रांसपोर्ट व्हीकल माँगा सकते है |
इन सब की डिलीवरी की लिए लोग पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करते है और अपनी सेवा आपको देते है |
आप चाहे तो आप भी ये काम कर अच्छे पैसे कमा सकते है और कंपनी के लिए डिलीवरी सर्विस प्रोवाइड कर सकते है |
अलग अलग कंपनी है जिसमे आपको उनके हिसाब से पैसे मिलेंगे फ़ूड, इकॉमर्स कंपनी के लिए अमेज़न या फ्लिप्कार्ट |
बहुत साड़ी फ़ूड कंपनीया है जो पार्ट टाइम जॉब के लिए लोगो को हायर करती है जैसे की Swiggy और Zomato |
आप चाहे फ़ूड डिलीवरी कर के या सामग्री डिलीवरी कर के पार्ट टाइम बिज़नेस कर अच्छा पैसा कमा सकते हो |
5.योगा क्लास पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
योग एक बहुत ही अद्भुत तरीका है स्वास्थ को अच्छा रखने का जो मन और तन दोनों को शांति देता है |
भारत जैसे प्राचीन देश में जहा इसकी लोकप्रिय अविश्वसनीय है और उन्हें सिखाने के लिए एक अच्छा टीचर की अवशाय्कता हमेशा रहती है |
जब से कोविद 19 ने स्वास्थ का नक्षा दिखाया है तब से लोगो ने खास तौर पे अपने सेहत पे धयान देना शुरू किया है |
जगह जगह लोग अब योगा सिखाते है और पार्ट टाइम बिज़नेस कर के अच्छा पैसा कमा रहे है |
यदि आपके पास इसका अच्छा अनुभव है तो आप छोटे से जगह से योग सिखा सकते है |
6.वर्चुअल असिस्टेंट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
क्या आप जानते है पार्ट टाइम वर्चुअल असिस्टेंट क्या होता है ?
पार्ट टाइम वर्चुअल असिस्टेंट एक ऐसा कार्य है जिसमे आप ऑनलाइन अपनी सेवा दुसरे व्यक्ति या कंपनी को प्रदान करते है |
यह एक स्वनियोजित प्रोफेशनल होते है जिसे दुसरो के कामो के लिए हायर किया जाता है अलग अलग प्रकार के कामो के लिए |
जिसमे से अनुसूची बनाना, अपॉइंटमेंट सेट करना, सोशल मीडिया, ईमेल मैनेज और 200 से भी अधिक काम उपलब्द है |
ये पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है फ्रीलांसर वेबसाइट की सहयता के |
आपको ये पता होना चाहिए की ऐसे बहुत सारे फ्रीलांसर साइट्स मौजूद है ऑनलाइन जो आपको वर्चुअल असिस्टेंट का काम दिलाते है |
इसे आप पार्ट टाइम बिज़नेस के रूप में भी कर सकते है और अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते है |
इसके लिए आपको निचे दिए गए ऑनलाइन साइट्स पर जा कर रजिस्टर करना होगा |
- Fiverr
- Upwork
- Peopleperhour
- Freelancer
- Guru
7.सोडा शॉप का पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
आप पार्ट टाइम सोडा शॉप का बिज़नेस शुरू कर सकते है|
सोडा पीना किसे पसंद नहीं और गर्मियो में इसकी काफी मांग रहती है जिसे लोग रिफ्रेश होने के लिए बड़े शौक से पीते है |
इसे लगाना बहुत ही आसन है और इसमें आपको ज्यादा खर्च नहीं आती है |
आपको इसकी सामग्री रेडी मेड मिलती है आपको सिर्फ उसे पानी में मिला कर मशीन में डाल देना होता है |
आप इसे ₹10 या ₹20 रूपए करके लोगो को बेच सकते है अलग अलग फ्लेवर में जिससे लोग बहुत पसंद करते है |
और आप चाहे तो किसी को दुकान में स्टाफ को रख कर के आसानी से ये काम शुरू कर सकते है |
8.सोशल मीडिया मेनेजर पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
सोशल मीडिया लोगो के लिए एक ज़िन्दगी बन चुकी है |
जैसा की आप जानते है की सोशल मीडिया एक बहुत प्रचलित प्लेटफार्म है लोगो से कनेक्ट करने का और जुड़ने का |
इसके साथ साथ आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है |
जहा आपका आधा दिन सोशल मीडिया में व्यतीत होता है वही आप इसका इस्तेमाल करके इनकम करना चलू कर सकते है |
अगर आपको इसके छोटे बड़े और बुनयादी चीजों की अच्छी जानकारी है तो ये आपको बहुत फायदा दे सकता है |
अगर बिज़नेस की बात करे तो लोग अपने व्यापार को एक नई दिशा देना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहते है |
तो इसीलिए लोग आजकल सोशल मीडिया का सहारा लेते है चाहे छोटे हो या बड़े इसके फायदे बहोत है |
कंपनी के पास अक्सर वक़्त नहीं होता और इस लिए वो सोशल मीडिया मेनेजर को हायर करते है |
इसी का आप फायदा उठा कर सोशल मीडिया मेनेजर के रूप में काम कर सकते है और बिज़नेस बढ़ा सकते है |
- Fiverr
- Upwork
- Peopleperhour
- Freelancer
- Guru
9.आर्टिफीसियल ज्वेलरी पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
फैशन की दुन्य में ज्वेलरी एक महत्वपूर्ण स्थान है और बदलते दौर के साथ आर्टिफीसियल ज्वेलरी की मांग काफी बढ़ी है |
ऐसे में आप आर्टिफीसियल ज्वेलरी की सामग्री को थोक विक्रेता से सस्ते दामो में खरीद कर एक अच्छी ज्वेलरी तैयार कर सकते है |
आपको ज्वेलरी के साथ साथ उसे जोड़ने का सामान भी साथ मिल जाता है दुकानों में काफी किफायती दामो में |
आप इसका छोटे छोटे खुबसूरत ज्वेलरी बना कर Instagram में बेच सकते है और आप पास के दुकानों में होलसेल कर सकते है |
आपने देखा होगा इन्स्ताग्राम में लोग अपना पेज बना कर अच्छे और खुबसूरत ज्वेलरी ऑनलाइन बेचते है |
इसके लिए आपको ज्वेलरी के अच्छे अच्छे फोटो खीच लेना है और इन्स्ताग्राम पेज पर अपलोड कर देना है |
10.चाय नास्ता का दुकान पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
चाय नास्ता पिने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए और आप इस पार्ट टाइम बिज़नेस को आसानी से कर सकते है |
देखा जाये तो चाय नास्ता हर मौसम में चलता है और इसे खोलना काफी सस्ता पड़ता है |
इस बिज़नेस को शुरू करने में निश्चित मूल्य भी कम लगती है और इसमें मुनाफा काफी होती है |
महिलाओ के लिए पार्ट टाइम बिजनेस (Part time business ideas for Ladies)
- कस्टमर सर्विस का काम
- वेबसाइट बनाने का बिज़नेस
- डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस
- सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिज़नेस
- ऑनलाइन सेल्लिंग का बिज़नेस (अमेज़न और फ्लिप्कार्ट )
- आचार पापड़ का बिज़नेस
- फ्रीलांसिंग का पार्ट टाइम बिज़नेस
- प्रूफरीडिंग का पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
- ट्रांसक्रिप्शन का बिज़नेस
- कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस
- चाइल्ड केयर सेण्टर
- टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस
- ग्राफ़िक डिजाइनिंग
- अगरबत्ती का बिज़नेस
- मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
- बेकरी प्रोडक्ट का बिज़नेस
- फोटोग्राफी बिज़नेस
- फूलों की दुकान का बिज़नेस
- सिलाई का बिज़नेस
- हेयरबैंड सेल्लिंग का बिज़नेस
स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस इन हिंदी ( Part time business ideas for students )
- कंटेंट राइटिंग का बिज़नेस
- एफिलिएट मार्केटिंग का बिज़नेस
- डिलीवरी बॉय का काम करना
- यूट्यूब का बिज़नेस
- कंसल्टेंसी का बिज़नेस
- विडियो एडिटिंग का बिज़नेस
- इन्फ़्लुएन्सर मार्केटिंग का बिज़नेस
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- द्रोप्शिप्पिंग का बिज़नेस
- मोबाइल रेपरिंग का बिज़नेस
- फोटो फ्रेम का बिज़नेस
- वाटर प्यूरीफायर का बिज़नेस
- ब्लॉगिंग का बिज़नेस
- अप्प बना कर पैसा कमाने का काम
- इवेंट प्लानर
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन विलेज –
- शादी पार्टी में सजावट का बिज़नेस
- फ़ूड स्टाल का बिज़नेस
- मुर्गी पालन का बिज़नेस
- कच्चा तेल का बिज़नेस
- किरण दुकान का बिज़नेस
- आचार पापड़ का बिज़नेस
- चाय स्टाल का बिज़नेस
- पावर ब्लाक का बिज़नेस
- वायर फेंसिंग का बिज़नेस
- बकरी पालन का बिज़नेस
- ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम
- पेपर कप का बिज़नेस
- मिट्टी के कप बनाने का बिज़नेस
- नमकीन बनाने का बिज़नेस
- कॉस्मेटिक्स का बिज़नेस
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज –निष्कर्ष
दोस्तों तो ये रहा पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज मै उम्मीद करता हु की आपको इस लेख को पढने में आनंद आया होगा |
आपको मै बता दू की आज आप कोई भी पार्ट टाइम बिज़नेस करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में सक्षम है |
इसके लिए आपको तय करना होगा की आप किस काम में अनुभव और रूचि रखते है उसी काम को आप निसंकोच शुरू कर सकते है |
अपने इनकम के साथ साथ और भी काम कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
FAQ: पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – 12 महीने चलने वाला बिज़नेस चाय की दुकान, फिटनेस सेण्टर, किराना दुकान, राइटिंग, दवाई दुकान, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट और अन्य |
गांव में रहकर कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
Ans –गाँव में रहकर आप अनेक और लाभकारी बिज़नेस कर सकते है जैसे की आचार, पापड़, पशु पालन, स्टील नेट, कच्चा तेल, नमकीन का बिज़नेस, पेपर कप और अन्य |
महिलाएं घर बैठे कौन सा बिजनेस करें?
Ans –महिलाए घर बैठे इंटीरियर डिजाइनिंग, इकॉमर्स, टीचिंग, डेटा एंट्री, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग का बिज़नेस कर सकती है |
Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?
Ans –घर में रहकर आप ब्लॉगिंग, मोमबत्ती, द्रोप्शिप्पिंग, राइटिंग, डेटा एंट्री, मसालों, रिसेल्लिंग, इकॉमर्स, ट्रांसक्रिप्शन और ट्रेडिंग का बिज़नेस कर सकते है |