10 Best तरीके facebook se paise kaise kamaye कैसे फेसबुक से आप ₹40k कमाए

Spread the love

facebook se paise kaise kamaye आप कैसे फेसबुक से 40k प्रतिमाह कमा सकते है | जाने इस पोस्ट में

facebook se paise kaise kamaye

Table of Contents

क्या आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के तरीके के बारे में ढूंड रहे है?

Facebook se paise kaise kamaye : फेसबुक एक प्रशिद सोशल नेटवर्किंग साईट है जो की पूरी दुन्या में लाखो लोगो के लिए इंटरैक्ट करने का जरिया है |

हर दिन लाखो लोग इसमें फोटोज शेयर करते है, आइडियाज पोस्ट करते है, खरीदारी करते है और इस्से पैसे भी कमाते है |

जी हां, फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते है |

आप कैसे फेसबुक पर हर दिन ₹500 रुपया पैसे कैसे कमाए?

मै आपको इसी से सम्बंधित जानकारी देना वाला हु जो की आपको हर दिन 500 रुपया या उस्से अधिक कैसे कमा सकते है |

आप से आशा करता हु की आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और अनेक तरीको से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से बारे में जाने |

फेसबुक से कमाने के लिए क्या जरुरी है?

अब मै आप को बताने चला हु की फेसबुक से कमाने के लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी |

या सब आम जरुरत है जो आपको चाहिए फेसबुक से पैसे कमाने के लिए |

तो चलिए जानते है आपको किस किस चीजों की आव्याशकता होगी |

  • सबसे पहले आपको चाहिए एक पर्सनल फेसबुक account |
  • उसके लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर/लैपटॉप होनी चाहिए |
  • आप के पास ज्यादा फोल्लोवेर्स होनी चाहिए या अपने फोलूवेर्स बढ़ाये |
  • क्रिएटिव थिंकिंग से भरा हुआ आइडियाज जो आपको इसमें मदद करेगा |
  • और सबसे जरुरी एक बढ़िया सा इन्टरनेट कनेक्शन |

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2023 |Facebook se paise kaise kamaye – हर दिन ₹500 रुपया

फेसबुक एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जिक्स दुन्यभर में 2.85 billion यूजरस है प्रतिमाह |

हां ये हैरान करने वाली बात नहीं है सबसे प्रशिद सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होनी वाली फेसबुक है |

जहा इतनी बड़ी संख्या हो वह आप के लिए अनेक रास्ते होते है फेसबुक से पैसे कमाने के जो आपको इस पोस्ट के माध्यम से मालोम होगा |

  • फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  • ब्लॉगिंग कर के फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग कर के facebook se paise kaise kamaye  
  • Sponsorship के जरिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक ads चलाकर पैसे कैसे कमाए
  • विडियो कंटेंट डालकर फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • PPD वेबसाइट के जरिये facebook se paise kaise kamaye
  • सोशल मीडिया मैनेज कर के फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

तो इसी के साथ हम शुरू करते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाए facebook se paise kaise kamaye  के सारे जानकारी डिटेल में |

facebook se paise kaise kamaye

और पढ़े

Ghar baithe kaise kamaye

Ghar baithe online job kaise kare

1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए

आप सोचते होंगे की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए?

क्या आप के पास ज्यादा फोल्लोवेर्स वाला फेसबुक पेज है क्यों की जितनी ज्यादा फोल्लोवेर्स उत्नी कमाने से संभावना होगी |

ये फेसबुक पेज जिसमे ज्यादा लाइक्स और फोल्लोवेर्स हो उसको आप आसानी से मोनेटाइज कर सकते है |

बहुत साड़ी advertising कंपनी अपने प्रोडक्ट्स/सर्विसेज उन पेज में प्रमोशन करवाती है जिसमे बहुत संख्या में फोल्लोवेर्स होते है |

बस यही नहीं आप ऐसे पेज में विडियो अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते है फेसबुक से जो की क्वालिटी कंटेंट हो |

इसके लिए आपको 10000 फोल्लोवेर्स और 60000 watchtime पूरा होने पर आप इसे मोनेतिज़तिओन के लिए अप्लाई कर सकते है |

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके :

  • अपना फेसबुक पेज को बेच कर पैसे कमाए |
  • और आप इसमें अपना ecommerce business शुरू कर सकते है |
  • आप कोई कोर्स को बेच सकते है |

लोग फेसबुक पेज को ही monetize कर के पैसे कमाते है सबसे ज्यादा

2. फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

अभी तक आप फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है और ये दूसरा तरीका है |

आपने न जाने कितने फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन कर रखा होगा पर क्या आप को इस बारे में पता था?

अगर नहीं, तो चलिए मै आपको इस्से कैसे लाभ उठाया जाए बताता हु |

हमारे और आपके जैसे लोग अपने अपने दिलचस्पी से जुड़े ग्रुप्स ज्वाइन करते है और उस्से जरुरी जानकारी लेते है |

उद्धरण के तौर पे एफिलिएट मार्केटिंग, SEO, राइटिंग, वेब डिज़ाइनर, बैकलिंक्स और डिजिटल मार्केटिंग |

उसी तरह अगर आप के पास एक फेसबुक ग्रुप है जिसमे 10,000 से ज्यादा मेम्बेर्स है या होने वाले है उस्से अच्छे पैसे कमा सकते है |

जैसे की मैंने आप को बताया आप अपने ग्रुप में वेब डिजाइनिंग की सर्विसेज, एफिलिएट मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग की services दे सकते है |

जब कोई आप से वेब डिजाईन करवाता है तो आप इस्से अच्छा पैसा कमा सकते है |

उसी तरह आप अपने ग्रुप में प्रोडक्ट भी सेल कर सकते है यूट्यूब पर ट्रैफिक भेज सकते है और लीड गेनेराते कर सकते है |

3. ब्लॉगिंग कर के facebook se paise kaise kamaye

ब्लॉगिंग एक सबसे सरल तरीका है फेसबुक से पैसे कमाने का जिसमे आप अपने दिलचस्पी से रिलेटेड कंटेंट लिखते है |

एक ब्लॉग बना के जिसमे आप किसी विषय पर लेख लिखते है और उसमे ट्रैफिक ला कर पैसे कमाते है |

उसी तरह आप फेसबुक ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते है फेसबुक से पैसे कमाने में आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर |

आप अपना ब्लॉग से रिलेटेड फेसबुक ग्रुप बना कर उस विषय पर लोगो को जानकारी देंगे और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेंगे |

जैसे जैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ते चले जाएगी वैसे ही आप की ब्लॉग की एअर्निंग बढ़ते जायेगी |

तथा ज्ञात रहे की आप अपने ब्लॉग पर adsense अप्रूवल लेना नहीं भूले जिस्से आप अपने ट्रैफिक को monetize कर पाएंगे |

जभी लोग आपके ब्लॉग पर जानकारी लेने आयेंगे और आपके ads पर क्लिक करते है तभी आपको लाभ होगा |

4. एफिलिएट मार्केटिंग कर के facebook se paise kaise kamaye   

ये सबसे उत्तम तरीका होगो की आप एफिलिएट मार्केटिंग कर के फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए |

पर एफिलिएट मार्केटिंग कर के फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा जो की आप Google में सर्च कर “Best Affiliate Program” के हासिल कर सकते है |

उद्धरण के तौर पे Amazon एफिलिएट program, Hostinger एफिलिएट, CJ, ShareAsale और Maxbounty |

जब आप एफिलिएट लिंक को अपने फेसबुक ग्रुप पर शेयर करेंगे और उस लिंक तो क्लिक कर खरीदारी करेगा तो आपको commission मिलेगा |

आप को commission हर एफिलिएट program की अलग अलग 0.1% – 50% तक होता है |

अगर आप नए है तो मै आपको यही सुझाव दूंगा की आप Amazon एफिलिएट से अपनी शुरुआत करे |

Amazon एफिलिएट में commission हर केटेगरी पर अलग अलग है और लोग इस ब्रांड पर भरोसा करते है |

5. Sponsorship के जरिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Sponsorship यानि आपको कंपनी अपनी प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए पैसे देगी और आप इसे अपने फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट कर कमाइ कर सकते है |

पर ताड़ रहे आपको अपने फेसबुक ग्रुप की फोल्लोवेर्स 10,000 तक होनी चाहिए तब ही आप इसका लाभ उठा पायेंगे |

क्युकी बड़ी बड़ी कंपनी उन्ही लोग को एप्रोच करती है जिनके ज्यादा फोल्लोवेर्स होते है ताकि वो अपना प्रोडक्ट प्रचार कर सके |

परन्तु अगर आपको कोई Sponsorship अभी तक प्राप्त नहीं हुई अच्छी फोल्लोवेर्स होने के बाद भी तब आप खुद मेल भेज कर कंपनी से बात करे |

यानी आप कंपनी को एप्रोच करे और अपने बारे में बताये की आप कैसे उनके प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकते है |

6. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक मार्केटप्लेस एक अपने आप में ecommerce स्टोर है जो आप को अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने की आज़ादी देता है |

इसका इस्तेमाल कर के आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है वो भी बहुत ही आसानी से |

यदि आप का कोई व्यवसाय है जैसे की कोई jeans स्टोर तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रमोट कर सकते है |

इसको आप एक अच्छा सा फोटो खिचवा के फेसबुक मार्केटप्लेस पे अपलोड कीजिये ताकि आपके सहर में आइटम live हो जाए |

जितने ज्यादा लोग आपके इस प्रोडक्ट को देखेंगे उतनी ही सेल होने की संभावना बढती चली जायेगी |

आप इस और बहुत कुछ आइटम्स लिस्ट कर सकते है और मार्केटप्लेस का लाभ उठा सकते है |

7. फेसबुक ads चलाकर पैसे कैसे कमाए

फेसबुक विज्ञापन एक बहुत ही सुन्दर तरीका है आप अपने प्रोडक्ट/सर्विस के सेल्स को बढ़ाने और प्रमोट करने के लिए |

इससे आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा हो सकते है लगभग 200% जो की काफी अच्छा ROI है |

ऐसे फेसबुक ads के बहुत सारे फीचर है जो आपको प्रमोट करने से ले कर सेल्स करना तक की सुविधा प्रदान करता है |

लोग इस फेसबुक ads के माध्यम से अच्छा पैसा कमाते है दुसरो के लिए ads कैंपेन को चला कर |

आज ऐसे बहुत सारी कंपनी है जो की ads एक्सपर्ट्स की तालाश में रहती है जो की उनको अच्छा सर्विस प्रोवाइड करे |

इसका आभ उठा कर आप दुसरो के लिए फेसबुक ads की सर्विस दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है |

या तो आप किसी अच्छी कंपनी में फेसबुक ads मेनेजर की मुकरी भी प्राप्त कर सकते है इसके माध्यम से |

8. विडियो कंटेंट डालकर facebook se paise kaise kamaye  

आपने फेसबुक पर विडियो तो देखा ही होगा उसमे समय समय पर विज्ञापन भी देखा होगा इसी के जरिये लोग पैसे कमाते है |

अक्सर लोग फेसबुक पेज बना कर इसमें क्वालिटी विडियो कंटेंट डालते है और उसे monetize कर पैसे कमाते है |

और आप भी इसी तरह से फेसबुक से पैसे कमा सकते है लेकिन एक बात का धयान रहे आपको कुँलिटी कंटेंट डालना होगा |

अगर आप फेसबुक पालिसी का पालन नहीं करते है तो आप अपने वीडियोस को monetize नहीं कर पायेंगे |

सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बना कर उसमे वीडियोस डालना होगा और अच्छे व्यूज पर उसे monetization के लिए अप्लाई करना होगा |

इसके लिए आपको कुछ बातो का धयान रखना होगा  |

  • याद रहे की आप के Facebook Page पर 10,000 लाइक्स होना चाहिए  
  • आपको वीडियोस 3 मिनट्स का कम से कम होना चाहिए

9. PPD वेबसाइट के जरिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पेज से पैसे कमाए PPD वेबसाइट बना कर जिसका अर्थ है Pay Per download |

अगर आप के पास अच्छे फोल्लोवेर्स वाला account है तो आप PPD वेबसाइट को बनाकर पैसे कम पाएंगे |

PPD एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको हर एक download पर एक तय राशि देती है और ऐसी साईट बनाकर लोग पैसे कमाते है |

जब कोई आप के इस वेबसाइट से कुछ डाउनलोड करने आता है तो इसमें विज्ञापन दिखाई देता है और इसी से लोग पैसे कमाते है |

जैसे की आप Movies, Songs, Education और data etc में से कोई एक PPD वेबसाइट बनाये तो आप इसकी लिंक दे सकते है अपने ग्रुप में |

10. सोशल मीडिया मैनेज कर के facebook se paise kaise kamaye

अक्सर लोग अपने इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त रहते है और अपने काम को मैनेज करने के लिये दुसरो को हायर करते है |

बिलकुल उसी तरह सोशल मीडिया को मैनेज करने के लिए Facebook account manager की तलाश करते है |

बड़े बड़े लोग जैसे की बिजनेसमैन, सेलेब्रिटी और पॉलिटिशियन अपना सोशल मीडिया दुसरो से हैंडल करवाते है |

इसी का आप लाभ उठा सकते है दुसरो को सर्विस प्रोवाइड कर के फेसबुक ads मेनेजर बन के और सोशल मीडिया हैंडल कर के |

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Facebook se paise kaise kamaye) हर दिन Rs 500/- रुपया

आपने अभी तक सभी तरीको के बारे में जानकारी हासिल की है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए हर दिन Rs 500/- रुपया |

ये कोई अचरज की बात नहीं की की एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आप कैसे कमाए कर सकते है |

पर मै आपको बता दू कर सकते नहीं लाखो लोग हर दिन हजारो रूपए कमाते है फेसबुक से उसका सही इस्तेमाल कर के |

आप अपने इंटरेस्ट से रिलेटेड एक अपना फेसबुक पेज को तैयार करे अगर आप के पास फेसबुक पेज पहले से है तो अच्छी बात है |

केवल फेसबुक पेज नहीं बल्कि उसमे अच्छी ख़ासी फोल्लोवेर्स बसे भी होनी चाहिए ताकि उसको आप monetize कर सके |

जब भी आप कोई कुँलिटी कंटेंट डालते है तो उसमे लोग रिएक्शन करने चाहिए जैसे लाइक, कमेंट्स और शेयर |

जैसे की आप कोई कॉमेडी वीडियोस डालते है तो वो झट से लाखो में व्यूज और हजारो में शेयर होते हो |

ताकि जब फेसबुक ads शो करे तो वो लोगो तक पहुचे और लोगो को इससे कोई फायदा पहुचे |

इसी तरह आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए? Facebook se paise kaise kamaye

क्या आप सच में फेसबुक से हर दिन $500 कमा सकते है?

तो ये बात मै स्पस्ट कर दू जी हां, आप फेसबुक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

कुछ टिप्स जो आप फॉलो करे तो हर दिन आप $500 कमा सकते है फेसबुक से |

  • आपको एक फेसबुक पेज बना लेना चाहिए
  • आप उस पेज में हर रोज़ कंटेंट डालिए जैसे पोस्ट, वीडियोस, उप्दतेस और रील्स इत्यादी |
  • इसके बाद आपको उस पेज पर 10000 लाइक्स लेन होंगे |
  • 10000 लाइक्स होने के बाद आप उसे तुरंत monetization के लिए अप्लाई करे |
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा |

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

आपको फेसबुक पर एड्स के पैसे मिलते है | यह उन लोगो के लिए है जिनके पास पेज है और उनके 10000 फोल्लोवेर्स या उससे अधिक है |

Facebook se paise kaise kamaye

  • फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  • ब्लॉगिंग कर के फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग कर के facebook se paise kaise kamaye
  • Sponsorship के जरिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए
  • फेसबुक ads चलाकर पैसे कैसे कमाए
  • विडियो कंटेंट डालकर facebook se paise kaise kamaye
  • PPD वेबसाइट के जरिये फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया मैनेज कर के facebook se paise kaise kamaye

निष्कर्ष –facebook se paise kaise kamaye

तो आप के सामने ये रहा facebook se paise kaise kamaye की जानकारी आसा करता हु की आपको पसंद आया होगा |

आपने देखा होगा की फेसबुक का इस्तेमाल लोग फ़िज़ूल की चीजों में करते है और वक़्त को बर्बाद करते है |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *