Email ID Kaise Banaye सीखे अपना ईमेल ID सिंपल स्टेप्स में 2023

Spread the love

Email ID Kaise Banaye में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की आप आसन भाषा में की आप कैसे gmail पर अपना एक ईमेल आईडी तैयार कर सकते है |

Email ID Kaise Banaye

आज कल हर ऑनलाइन काम में आपको ईमेल आईडी (Email ID) की  अवशाय्कता पड़ती है |

और आप इस लिए पोस्ट पर आये है की जान सके Email ID Kaise Banaye तो आप बिलकुल सही जगह पर है |

Email ID कैसे बनाये में हम जानेंगे की आप कैसे Google mail पर अपना ईमेल account क्रिएट कर कैसे एक नया ईमेल आईडी बना सकते है |

चाहे नया ईमेल आईडी कैसे बनाये (new email id kaise banaye) या मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये दोनों की प्रक्रिया बिलकुल सरल है |

मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा की एक ईमेल आईडी कैसे बनाये बहुत ही आसन भाषा में |

Email ID कैसे बनाये? Email क्या है?

ईमेल आईडी आपका ऑनलाइन मेल एड्रेस है जिसकी सहयता से आप इन्टरनेट पर मेल भेज और प्राप्त कर सकते है |

जिसका सीधा उदेश्य है की डाक्यूमेंट्स को भेजना और प्राप्त करना किसी भी जगह इन्टरनेट की माध्यम से |

Email ID Kaise Banaye

Gmail एक गूगल का प्रोडक्ट है जो ईमेल प्रणाली क्रिएट करने की सेवा प्रदान करता है |

आप इसकी सहयता से एक नया ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते है डेस्कटॉप या मोबाइल की माध्यम से |

स्टेप 1 Email ID Kaise Banaye

सबसे पहले आपको ऑनलाइन ब्राउज़र में Gmail टाइप करना है और दिए गए लिस्ट में से क्लिक करना है |

आपके सामने एक Gmail का पेज खुलेगा जिसमे आपको गूगल साईन इन को बॉक्स मिलेगा जिसके ठीक निचे ही “Create your Google Account” का option होगा |

स्टेप 2 Email ID Kaise Banaye

दसूरे स्टेप में आपको दिए गए बॉक्स में अपना डिटेल्स भरना है जैसे की आपका पहला नाम और लास्ट name |

उद्धरण के तौर पर “अवंतिका” पहला नाम और “सिंघानिया” लास्ट नाम |

स्टेप 3

तीसरे स्टेप में आपको अपना बेसिक इनफार्मेशन भरना है जिसमे आप अपना DOB –डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर भरेंगे |

स्टेप 4

ये सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है जिसमे आप अपना एक “Username” सेलेक्ट करेंगे जो की एकदम यूनिक होना चाहिए |

आप इस यूजरनाम को अलग अलग करैक्टर से यूनिक बनायेगे जिसमे आप नंबर्स, वर्ड्स और कुछ करैक्टर भी उसेमें शामिल कर सकते है |

जैसे की “AvantikaSinghanaik86” और गूगल इसमें @gmail.com खुद से ऐड कर देगा |

स्टेप 5

अब आपको एक यूनिक पासवर्ड सेट करना होगा जो किसी के भी अनुमान में ना हो |

जो आप लेटर्स की ग्रुप, नंबर्स और सिम्बल्स का इस्तेमाल कर के तैयार कर सकते है एक स्ट्रोंग पासवर्ड अपने ईमेल के लिए |

याद रहे आप के पासवर्ड की लेंग्थ 8 करैक्टर होनी चाहिए जिससे की आपका पासवर्ड स्ट्रोंग बन सके |

स्टेप 6

इस स्टेप में Alternative ईमेल दर्ज करना होगा जिससे की आपको अपना ईमेल रिकवर करने में आसानी हो |

स्टेप 7

आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करवाना होगा जो की एक बहुत सेफ्टी प्रोटोकॉल है |

जब कभी आपका ईमेल आईडी गुम हो जाए तब आप इसी माध्यम से यानी की Alternate email और मोबाइल नंबर से उसे फिर से हासिल कर सकते है |

स्टेप 8

धन्यवाद् !!! आपके पास आपका नया ईमेल आईडी तैयार हो गया है, आप इसे किसी को भी ईमेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |

स्टेप 9

इसके लिए आपको एक लास्ट option है जिसमे आपको “Privacy and Terms” को अग्री करना होगा जिसमे आप गूगल के नियमो के अधीन होंगे |

इस आप चाहे तो नियमो को पढ़ सकते है या लास्ट में “ I Agree” में पहुच कर उसे क्लिक कर साड़ी प्रक्रिया को कम्पलीट कर सकते है |

Get Started with Gmail –Email ID kaise banaye

आप अपने ईमेल बॉक्स में है और आपके पास और भी आप्शनस है जिससे आप अपने ईमेल के अलग अलग फीचर का फायदा उठा सकते है |

कस्टमाइज योर इनबॉक्स

इस option में आप अपने gmail इनबॉक्स को कस्टमाइज करेंगे यानी आप दिए गए किस फीचर को परेफरेंस देना चाहते है |

आप इसमें थीम्स को चंगे कर सकते है, कौन से ईमेल को आप देखना पसंद करेंगे यानी इम्पोर्टेन्ट, डिफ़ॉल्ट, उनरीड, स्तार्रेड एन्य |

चेंज प्रोफाइल इमेज

इसमें आप अपने प्रोफाइल इमेज को चंगे कर सकते है आप कोई अच्छा सा अपना प्रोफाइल इमेज इसमें लगा के खुबसूरत बना सकते है |

इम्पोर्ट कांटेक्ट एंड ईमेल  

आप चाहे तो अपने दुसरे ईमेल से सारे कांटेक्ट और ईमेल को भी इम्पोर्ट कर अपने मैं ईमेल account पर ला सकते है |

गेट जीमेल फॉर मोबाइल

और आप इसको अपने मोबाइल पर भी चला सकते है इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर जा कर gmail से account पर login करना पड़ेगा |

अथवा आप डेस्कटॉप पर gmail account पर गेट जीमेल फॉर मोबाइल पर बर्कोदे स्कैन कर सीधा अपने मोबाइल से चलू कर सकते है |

Mobile se email ID kaise banaye

अगर आप मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना चाहते है तो आप बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से ईमेल आईडी बना सकते है |

इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में gmail के आप को क्लिक कर उसे खोलना है |

  1. इसके लिए आपको अपने फोन में जीमेल का ऐप ओपन करना होगा, अप्प खोलने के बाद उसका ‘Settings Menu’ खोले।
  2. इसमें आपको सेटिंग्स में आपको सबसे नीचे दिखेगा ‘Add New Account’ का विकल्प उस option पर क्लिक करे।
  3. अब आपको किस्मे अपना ईमेल आईडी तैयार करना है उसके लिए दिए गए विकल्पों में से ‘Google’ को चुने।
  4. और अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और Next पर क्लिक करना है  फिर अपना पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।
  5. याद रहे आपको गूगल की सारी शर्तो और नियमो को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।

तो इसी तरह आप अपना ईमेल आईडी को अपने मोबाइल पर तैयार कर सकते है |

Email ID kaise banaye

उम्मीद करते है की आप इस पोस्ट से सीख गए होंगे की ईमेल आईडी कैसे बनाये जाते है |

इस पोस्ट में मैंने आपको बहुत सरल तरीके से सिखाया है की email ID kaise banaye Gmail के माध्यम से |

ईमेल आपके पास होना अवशयक है जिससे आप अपने पसंद के मुताबिक नोटीफीकेसन पा सकेंगे अपने ईमेल पर |

चाहे वो जॉब्स जो या किसी सामग्री की जानकारी या किसी डॉक्यूमेंट का पाना आप इसका फायदा भरपूर उठाएंगे |

FAQ :

Email ID कैसे बनाएं?

Ans –Email ID बनाने का मैंने आपको बहुत ही सरल तरीका बताया है जिसको आप इस पोस्ट में पढ़ कर प्राप्त कर सकते है |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *