जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand e-nibandhan portal jharkhand land deed search 2024
जमीन का केवाला कैसे निकले jharkhand किसी भी जमीन का केवाला बिलकुल आसन है झारखण्ड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से |
जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand
क्या आपको पता है की आप Jamin ka kewala kaise nikale Jharkhand राज्य में |
जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand झारखण्ड राज्य में मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से अवगत करूँगा
अगर आप भी अपने पैत्रिक, बाप और दादा के संपत्ति अथवा पुराने जमीन के दस्तावेज़ ऑनलाइन कैसे निकलते है तो मै आपको इस पोस्ट में दिखाऊंगा की कैसे आप किसी भी जमीन का केवाला कैसे निकाले Jharkhand|
कैसे आप ऑनलाइन झारखण्ड सरकार की साईट की सहयता से अपने जमीन का पूरा डाटा ऑनलाइन निकल सकते है |
कई लोगो की जमीन की कागजात खो जाने या फट जाने या भुला जाने के कारन बहुत साड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
इसीलिए लोग अक्सर ब्लॉक या अंचल जाते है अपने खता, खेसर नॉ, वॉल्यूम, पेज और दीद नॉ ले के उसे दुबारा प्राप्त करने के लिए |
इसके अतिरिक्त आपके जमीन का विवाद चल रहा हो भाई, चाचा नहीं दे रहा हो तब भी आप आसानी से ऑनलाइन कागजात निकल सकते है |
जमीन का केवाला कैसे निकाले अपने झारखण्ड राज्य में इसके लिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट जारी किया है |
आप इस वेबसाइट की सहयता से ऑनलाइन जमीन का केवाला निकल सकते है बड़े भी आसानी से |
जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand
- आप अपने जमीन का केवाला निकलने के लिए ऑनलाइन गूगल पर ऑफिसियल वेबसाइट e-nibandhan portal को खोलना होगा |
- या फिर आप गूगल पर e-nibandhan portal लिख कर जो सबसे पहले रिजल्ट आता है उसे क्लिक करे |
- e-nibandhan portal ओपन करने के बाद आपको इस प्रकार वेबसाइट दिखाई देगा होम पेज पर अलग अलग सर्च ऑप्शन से साथ |
- आपको EODB वाले ऑप्शन में जा कर Property Search का ऑप्शन दिखाई देगा उसे आपको क्लिक करना है |
- इसे क्लिक करते है एक नया पेज खुले गा जिसमे छोटे छोटे बॉक्स ऑप्शन मिलेंगे अपने केवाला को खोजने के लिए |
- इसमें आप मांगे गए जानकारी जैसे की डिस्ट्रिक्ट का नाम, अंचल का नाम और मौजा देना होगा |
- आप दुसरो ऑप्शन यानी रजिस्टर II पर जाएंगे और खता नॉ या प्लाट नंबर से भी अपना केवाला निकल सकते है |
- जैसे की आप इस ऑप्शन पर खता और प्लाट नॉ को सेलेक्ट कर अपना हल्का नॉ, प्लाट नॉ और खता नॉ डाल के सर्च करेंगे |
- सभी ऑप्शन भर देने के बाद आप सर्च पर क्लिक कर के अपना केवाला का पूरा विवरण देख सकते है |
- जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपको पूरा डिटेल्स जैसे की प्लाट नॉ, खता नॉ, अंचल, किस्म जमीन सब मिल जाएगा |
- इसी प्रकार आप किसी भी जमीन का खता नॉ, केवाला और अन्य निकल सकते है |
और पढ़े
महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिज़नेस
जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand –निष्कर्ष
आज आप अपने जमीन का केवाला आसानी से निकल सकते है सरकार की वेबसाइट की सहयता से |
बहुत सारे मामले में आपको जमीन के दस्तेवेज़ की आवशयक्ता पड़ती है जिसमे आपसी विवाद भी शामिल है |
आप की जमीन की कागज़ात कोई दे नहीं रहा हो, चाचा नहीं दे रहा हो या भाई नहीं दे रहा हो ऐसे में बिलकुल घबराने की बात नहीं |
आप को ऑनलाइन e-nibandhan पोर्टल पर जाना है और जमीन का केवाला कैसे निकले जैसे मैंने आपको बताया उसे तरीके से निकलना है |
इसके लिए आपको पास कुछ बेसिक जानकारी होनी अवशयक है जैसे की प्लाट नॉ, खता नॉ और हल्का नॉ इत्यादि |
इसके लिए आपको सीधा पोर्टल पर पहुच कर EODB वाले सेक्शन पर जा कर प्रॉपर्टी पर क्लिक करना है |
और अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको प्लाट नॉ, खता नॉ और हल्का नॉ डाल कर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपको निचे लिस्ट दिया जाएगा आपके केवाला का जिससे आप क्लिक कर देख सकते है |
FAQ : जमीन का केवाला कैसे निकले jharkhand
झारखंड में जमीन का केवाला कैसे निकाले?
Ans – झारखण्ड में जमीन का केवाला निकलना बहुत ही आसन है इसके लिए आपको e-nibhandhan पोर्टल पर जाना है और अपने डिटेल्स को फिल करना है |
जमीन का केवाला कैसे निकाले jharkhand के लिए आपको EODB ऑप्शन में जा कर आपको प्रॉपर्टी सेक्शन पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिससे की आप अपना केवाला निकल सकते है |
जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें झारखंड?
Ans – आप अपना जमीन का पुराना रिकॉर्ड आसानी से देख सकते है जिसके लिए आपको सरकारी पोर्टल पर जा कर अपने डिटेल्स को फिल करना है |