Best घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें? ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अप्लाई घर बैठे हिंदी 2023
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें 2023 | ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब फॉर स्टूडेंट्स, लेडीज और हाउसवाइव्स कैसे अप्लाई करे जाने इस पोस्ट में |
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें
आज के इस आधुनिक युग में पैसे कमाने के अनेक उपाय है पर मै आपको इस पोस्ट में घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे बताने वाला हु |
जी हां, घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे/मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे !!
हर किसी के पास आज मोबाइल जिसकी मदद से आप पार्ट टाइम जॉब आसानी से खोज सकते है
मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब फॉर स्टूडेंट्स और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब फॉर हाउसवाइव्स |
क्या आप ऐसे सवालो का जवाब धुंद रहे है “मुझे वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए” या “महिलाओ के लिए घर बैठे जॉब”
ghar baithe online job kaise kare | ghar baithe online job apply kaise kare in hindi | ghar baithe online job apply kaise kare | work from home job kaise kare
तो इस पोस्ट में बने रहे और घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे और मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे में बात करूँगा |
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे?
तो आप तैयार है घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे के बारे में जान्ने के लिए तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
आप इन्टरनेट के माध्यम से बहुत सारे कम घर बैठे कर सकते है इसके लिए आपको कंप्यूटर, इन्टरनेट कनेक्शन और छोटी से जगह चाहिए|
भारत में वर्क फ्रॉम होम जॉब की चलन कोरोना की समय से प्रचलित हुआ है जिस्समे घर बैठे काम के अलावा और कोई विकल्प नहीं था |
इसने बहुत सारे लोगो का धयान अपने तरफ खीचा और स्टूडेंट्स, लेडीज और हाउसवाइव्स को काम करने का औसर प्राप्त हुआ |
ये एक इन्कलाब से कम नहीं की लोग , स्टूडेंट्स और लेडीज आज घर बैठे जो चाहे काम ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
और पढ़े
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे | मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
आपके पास घर बैठे काम करने के लिए एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर होना जरुरी है ताकि आपको जॉब की जानकारी मिल सके |
आप आज online work from home jobs बहुत ही आसानी से कर सकते है इसके लिए अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है |
1.फ्रीलांसिंग से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
यदि आप अपना कुछ करना चाहते है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है इसके लिए आपके पास कुछ स्किल्स होना चाहिए |
अगर आप के पास अच्छा स्किल्स है तो आप मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर सकते है |
फ्रीलांसिंग आपको अपना खुद का मालिक बन्ने का मौका देगा और आप कही से भी अपने कार्य को कर सकते है |
परन्तु आपके पास अच्छा स्किल्स होने अनिवार्य है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन जॉब प्रदान करने में मदद करेगा |
इसके लिए आप अलग अलग ऑनलाइन फ्रीलांसिंग साइट्स से मदद ले कर किसी भी काम को अंजाम दे सकते है |
उदाहरण के तौर पर आप अच्छा लिखना जानते है तो आप किसी भी ऑनलाइन साइट्स पर अपने स्किल्स के जरिये काम ले सकते है |
आपको लोग इस काम को करने के लिए हायर करेंगे और समयबद्ध सीमा पर कार्य को करने पर आपको क्लाइंट आपको पैसा देगा |
इसके लिए आप Fiverr, Upwork,Guru और Freelancer जैसे साइट्स पर एकाउंट्स बना कर काम कर सकते है |
2.कंटेंट राइटर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
अभी के डिजिटल युग में कंटेंट की अव्सकता बहुत मांग है चाहे वो कोई भी छेत्र में हो |
आप को ब्लॉग, मार्केटिंग, ईमेल, कॉपी राइटिंग और अनेक टॉपिक पर लिखने के लिए हायर किया जाएगा ऑनलाइन |
अगर आप लिखना पसंद करते है तो ये काम आप के लिए बना है जहा आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर सकते है |
या आप खुद से अपने स्किल्स के बुनियाद पर कंपनी को एप्रोच कर सकते है और घर बैठे काम कर सकते है |
इसके लिए आपको कुछ चुनिन्दा वेबसीतेस में ऑनलाइन account बनाना होगा ताकि लोग आप तक पहुच सके |
इस सभी साइट्स जैसे Fiverr, Upwork, Peopleperhour और freelancer प्रशिद साइट्स पर account बनाये |
3.ऑनलाइन टीचिंग घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
ऑनलाइन टीचिंग की महत्व तब पता चला जब कोरोना ने हमरे घर दस्तक दिया मानो दुन्य ही थम गयी थी |
ऐसे में हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था सिवाई ऑनलाइन के जिससे बच्चो के पढाई ना रुके |
टीचर और स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही इंटरैक्ट कर रहे और अपना स्य्ल्लेबस कम्पलीट कर रहे थे |
ये केवल आपदा के लिए मान्य नहीं बल्कि कोई भी ऑनलाइन टीचिंग कर के घर बैठे पैसा कमा सकता है |
अगर आप किसी विषय में महारत रखते है तो आप ऑनलाइन टीचिंग के लिए योग्य है |
इसके लिए आपको को कुछ ऑनलाइन वेबसीतेस पर लोग इन कर उसमे अपना account बनाना होगा ताकि लोग आप तक आ सके |
योग्यता की बात करे तो इसमें आप स्नातक तक पढ़े लोखे होने चाहिए तब आप ऑनलाइन पढ़ा सकते है |
बहुत प्रशिद वेबसीतेस जैसे Chegg, Vedantu, Byju और Tutorme में आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
4. वेबसाइट डिज़ाइनर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
वर्क फ्रॉम होम जॉब चाहिए तो आप वेबसाइट डिज़ाइनर का काम घर बैठे कर सकते है |
एक वेबसाइट को शुरू से ले कर आखिरी तक खुबसूरत तरीके से अंजाम देने वाले व्यक्ति को वेबसाइट डिज़ाइनर कहते है |
बहुत सारे कंपनी ऑनलाइन वेबसाइट डिज़ाइनर को हीरे करती है जिससे आप घर बैठे कमाए कर सकते है |
आप एक अच्छा सा वेबसाइट आसानी से बना सकते है बिना कोई टेक्निकल नॉलेज के वेबसाइट बिल्डर की मदद से |
अगर आप वेब डिजाइनिंग शुरू कर रहे है तो आप के लिए वर्डप्रेस पे काम करना बिलकुल सही रहेगा |
इसके जरिये आप ऑनलाइन जॉब भी कर सकेंगे क्लाइंट के लिए वेबसीतेस बना कर ऑनलाइन प्लेटफार्म की माध्यम से |
ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Upwork, Behance और freelancer में अपना अकाउंट बना कर |
5. डिजिटल मर्केटर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
डिजिटल मार्केटिंग खुद में ही बहुत बड़ा दरिया है जो ढेरो तरह के काम से जुदा है |
घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग के काम कर के लाखो रुपया कमा सकते है ऑनलाइन कुछ घंटे दिन भर में दे के |
इसमें आप मार्केटिंग, SEO, ads से सम्बंधित ऑनलाइन काम करेंगे किसी व्यक्ति, आर्गेनाइजेशन या कंपनी के लिए |
ऐसे ढेरो कंपनी है ऑनलाइन जो अच्छे मर्केटर के तलाश में रहती है जिससे आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से खोज सकते है |
उनमे से लिंकडइन एक ऐसा जॉब पोर्टल है जिसे लोग नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल करते है |
इस ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम आप ढेरो कंपनी में अपने लिए डिजिटल मार्केटिंग का काम खोज सकते है |
और आप उनसे इंटरैक्ट कर के एक अच्छा क्लाइंट खोज सकते जो आप की मेहनत के बदले अच्छे रकम दे |
6. सोशल मीडिया मेनेजर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
युवा आज सबसे जादा सोशल मीडिया में अपना वक़्त बिताते है और सबसे जादा एक्टिव भी रहते है |
जो कंपनी अपने काम को बढ़ाना चाहती है उसे सोशल मीडिया इस इस्तेमाल अवश्य करना पड़ता है ताकि जादा लोग जान सके |
इसके लिए ऐसी कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए अक्सर जादा जानकार लोगो की तलाश में रहती है |
इस कंपनी के द्वारा आप सोशल मीडिया पेज, कंटेंट अपडेट, प्रोडक्ट की जानकारी और पूछे गए सवाल का जवाब लोग तक पहुचाएंगे |
सारी जिम्मेदारी आप सोशल मीडिया मेनेजर के तौर पर आप उस कंपनी के लिए करेंगे और इसे आप पैसे भी कमाएँगे |
आप सोशल मीडिया मेनेजर के लिए जॉब ऑनलाइन खोज सकते है लिंक्डइन पर जो एक प्रोफेशनल नेटवर्क है |
7. वर्चुअल असिस्टेंट घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
जब आप कोई सेविस वर्चुअल यानी ऑनलाइन रूप में किसी व्यक्ति/एंटिटी को देते है उसे वर्चुअल असिस्टेंट कहा जाता है |
एक वर्चुअल असिस्टेंट सेल्फ एम्प्लोयेद व्यक्ति है जो घर बैठे ऑनलाइन जॉब करता है अपने सहूलियत के अनुसार |
ऐसे तो 200 से भी ज्यादा काम है जो वर्चुअल असिस्टेंट बन के आप कर सकते है वो भी घर बैठे ऑनलाइन |
उनमे से कुछ ईमेल मार्केटिंग, राइटिंग, स्केदुलिंग, डाटा एंट्री, प्रूफरीडिंग, ट्रांसलेशन और ब्लॉग्गिंग भी शामिल है |
आप जिस छेत्र में माहिर है उसमे आप काम आसानी से ढूंड सकते है ऑनलाइन जॉब पोर्टल के माध्यम से |
सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन पोर्टल नौकरी, इन्दीद, अपना और लिंक्डइन भी शामिल है जिससे इस्तेमाल से आप वर्चुअल असिस्टेंट जॉब खोज सकते है |
8. अमेज़न मैकेनिकल तुर्क घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
जैसे की आप को पता होगा की अमेज़न एक बहुत प्रशिद ecommerce साईट है जिसके मालिक जेफ्फ बेजोस है |
इसके साथ ही अमेज़न वर्चुअल जॉब भी प्रोवाइड करता है जहा योग्य अपने मुताबिक घर बैठे काम कर सकते है |
मैकेनिकल तुर्क आपको हर तरह की घर बैठे जॉब मुहिया करता है गिग इकॉनमी, पार्ट टाइम जॉब्स और परमानेंट जॉब्स |
इस वेबसाइट की माध्यम से आप अनेक केटेगरी में जॉब ढूंड सकते है और अपने सहूलियत के मुताबिक काम कर सकते है |
9. ऑनलाइन ट्रांसलेटर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
क्या आप एक से जादा भासा में महारत रखते है तो ये ऑनलाइन ट्रांसलेशन का काम आप के लिए है |
इसमें आप मीटिंग्स, इंटरव्यू, डाक्यूमेंट्स और अन्य सभी ट्रांसलेशन की सम्भंधित काम को करेंगे जिसमे आप एक भासा से दुसरे भासा से ट्रांसलेट करेंगे |
इसके लिए आप बोहोत सारे ऑनलाइन वेबसाइट है जो ट्रांसलेशन का काम मुहिया कराती है जिस्से जुड़ के आप काम कर सकते है |
उनमे से एक Lionbridge, Appen जैसी वेबसाइट है जो आप को घर बैठे ऑनलाइन ट्रांसलेशन का काम मुहिया कराती है |
उसके अलावा, आप फ्रीलान्स प्लेटफार्म में भी अपना स्किल्स आजमा सकते है जो आप को इस कार्य के लिए हायर करे |
जैसे की Fiverr, Upwork, Guru और freelancer.
10. ऑनलाइन टाइपिंग घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
मै आपको टाइपिंग से सम्भंधित जानकारी देने चला हु जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सके |
बढती हुई टेक्नोलॉजी ने काम को आसन किया है और आप घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग जॉब कर सकते है |
टाइपिंग जॉब जैसे की कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, प्रूफरीडिंग, ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और डाटा एंट्री |
इस टाइपिंग जॉब को ऑनलाइन पाने के लिए आप की टाइपिंग स्पीड अच्छी होने चाहिए 40 वर्ड्स पैर मिनट |
अगर आप अपने स्पीड पे काम करना चाहते है तो ऑनलाइन टूल्स मव्जुद है जिस्से आप अपने टाइपिंग स्पीड जो अच्छा करे |
कोई भी चाहे पुरुष हो या महिला ये ऑनलाइन टाइपिंग जॉब को घर बैठे कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकते है |
इसके अलावा आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे की Fiverr, Upwork, Guru और freelancer साइट्स में काम पा सकते है |
घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे हिंदी में
हां तो आपने इस पोस्ट में ये पढ़ा की आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे कर सकते है हिंदी में |
इस्से एक बात तो निश्चित है की आज के इस आधुनिक युग में घर बैठे ऑनलाइन जॉब करना बिलकुल आसन हो गया है |
ऐसे में आपको जो काम अच्छा लगे उसे आप इस लिस्ट में से चुन के अपना काम शुरू कर सकते है |
ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी आप जॉब खोज सकते है जैसे Fiverr, Upwork और freelancer |
इसमें आपको अपना एक अच्छा सा प्रोफाइल बनाना होगा ताकि लोग आपके स्किल्स के मुताबिक आपको हायर कर सके |
वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के लिए आप जॉब पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे लिंक्डइन, naukri, Indeed और Flexjobs |
FAQ: घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करे
Q. गूगल घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें?
Ans – गूगल से आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब आसानी से कर सकते है उसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़ना होगा |
Q. घर बैठे कौन सा जॉब कर सकते हैं?
Ans – आप घर बैठे हर वो काम कर सकते है जो पहले कभी मुमकिन नहीं था जैसे डाटा एंट्री, products बेचना, ऑनलाइन टीचिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग और वेब डिजाइनिंग |
Q. हाउसवाइफ घर बैठे जॉब कैसे करें?
Ans – औरते भी इसमें भाग ले रही है और घर बैठे अनेक काम कर रही है जैसे साडी बेचना, कुर्ती सेल करना, ब्यूटी आइटम्स बेचना, ऑनलाइन पढाना और यूट्यूब करना |
Q. महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2023?
Ans – महिलाये घर बैठे पैसे कैसे कमाए –आप ecommerce साइट्स पे रजिस्टर कर ऑनलाइन सामान बेच सकते है | ऑनलाइन टीचिंग, राइटिंग, Etsy, Shopify, आचार और पापड़ बेच सकते है |