20 Best ऑनलाइन जॉब्स |पैसा कमाने का सुनहरा अवसर जाने इस पोस्ट में |
Best ऑनलाइन जॉब्स जो हर कोई कर सकता है घर बैठे 20 तरीको से पैसे कमाए ऑनलाइन |
ऑनलाइन जॉब्स
आज कल ऑनलाइन जॉब्स (online jobs) बहुत लोकप्रिय होती जा रही है जिससे आपको घर बैठे काम करके पैसा कमाने का मौका मिलता है |
आप अक्सर यूट्यूब पर देखते होंगे की कैसे आप ऑनलाइन काम कर के घर बैठे पैसे कमा सकते है |
में एक ब्लॉगर हु और आपको इसी संधर्भ में विस्तार के बताने वाला हु जिससे की आप घर बैठे काम शुरू कर सके |
आने वाला वक़्त में ऑनलाइन जॉब्स, पार्ट टाइम जॉब्स और ऑनलाइन जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स बहुत आम हो जाए गा |
जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग अपने कुशलता के बुनियाद पर ऑनलाइन काम कर के अच्छा पैसा कमा सकेंगे |
ऑनलाइन जॉब्स बिना किसी investment के एक सबसे उन्दा उपाय है जो आज लोगो को कमाने का मौका दे रहा है |
बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स फ्रॉम होम
चाहे महिला हो या पुरुष उन सभी लोगो के लिए आधुनिक तकनीक एक तोहफा है जिससे लोगो में बहुत सकारात्मक विचार को पैदा किया है |
इसी आधुनिक तकनीक का हम मदद ले के आप अलग अलग तरह के काम को घर बैठे कर अपना फाइनेंसियल स्तिथि को सुधर सकते है |
तो आयिए जानते है की हम किन किन चीजों का मदद लेके घर बैठे काम कर के ऑनलाइन जॉब्स के दुआर पैसा कमा सकते है |
1.डेटा एंट्री जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स
यह ऐसा काम है जो टाइपिंग में महारत रखता है और माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशन को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानता है |
डेटा एंट्री ऑनलाइन जॉब्स एक इनपुट जॉब्स है जिसे आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहयता से |
इसके लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर और कार्य –कुशलता से 40 वर्ड्स पर मिनट टाइपिंग के स्पीड की आवशयकता होती है |
अगर आप इस स्किल्स के माहिर है तो ये काम आपके लिए है और कुछ घंटे काम कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
आपको इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहयता लेनी होगी जैसे की Fiverr, Upwork, Naukri और peopleperhour की |
2.ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स –ऑनलाइन जॉब्स
ये ऑनलाइन ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स भी एक टाइपिंग जॉब है जिसमे की आप ऑडियो से टाइपिंग का काम करना होता है |
आयेया विस्तार से समझते है – इसमें आपको ऑडियो फाइल्स तो टाइपिंग कर के लिखने से जरुरत होती है |
जो की एक इंटरव्यू, भाषण, पॉडकास्ट, लेक्चर या मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी सकती है |
ऐसे एक ट्रांस्क्रिबेर प्रति घंटा $10 – $25 डॉलर कमाई कर सकते है और इस्से भी अधिक मिलता है जिसको ज्यादा अनुभव होता है |
ऐसे तो बहोत सारे ऑनलाइन मार्केटप्लेस है पर आप Transcriber और Rev में काम शुरू कर सकते है |
3.डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स –ऑनलाइन जॉब्स
इस आधुनिक दौर में आप डिजिटल मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है जिससे आपको घर बैठे काम करने का अवसर मिलता है |
आज के दौर में हर चीज़ आधुनिक होती जा रही है और इस्से लोगो को फायदा हो रहा है , क्यों नहीं इस्से घर बैठे पैसा कमाया जाए |
अनेक तरीके है पैसे कमाने के जैसे की सोशल मीडिया मार्केटिंग, एसइओ एक्सपर्ट, ईमेल मार्केटिंग और गूगल ads एक्सपर्ट |
आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग का काम प्राप्त करना कोई मुश्किल नहीं है आप जॉब्स प्लेटफार्म से मदद ले सकते है |
जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru, peopleperhour और Freelancer |
4.अमेज़न जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स
अमेज़न जेफ्फ बेजोस की बनाई हुई ecommerce कंपनी है जो दुन्य भर में प्रशिध है |
दुन्य भर की वस्तुए इसमें खरीदी बेचीं जाती है और लोग अमेज़न से वस्तुए खरीदना पसंद करते है |
यही अमेज़न आपको माइक्रो जॉब्स करने का मौका देता है जिसमे आप छोटे छोटे माइक्रो जॉब्स कर के पैसे कमा सकते है |
और पढ़े
बेस्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज
5.फ्रीलांसिंग जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स फ्रॉम होम
भारत में लोग पहले से सबसे अधिक फ्रीलांसिंग जॉब्स कर रहे है जिसमे एक freelancer प्रति घंटा $10 – $30 डॉलर कमा पाटा है |
तो जानते है की फ्रीलांसिंग क्या होता है |
फ्रीलांसिंग अपने कुशलता और स्पेशलिटी को बेचने का एक नायब तरीका है जिसमे आपको अपने क्लाइंट को सर्विस प्रोवाइड करते है |
इसका तात्पर्य यह है की अगर आप अच्छा वेब डिजाईन करना जानते है तो आप अपने इस कुशलता को दुसरो को बेचते है |
इसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहयता से क्लाइंट्स को ढूंड कर उसका काम को समय सीमा पर पूरा कर उसको देते है |
क्लाइंट आपके काम से संतुष्ट है तो आपको तय किये गए रकम आपको ऑनलाइन ट्रान्सफर के जरियेया देगा |
आज के इस आधुनिक दौर में आपके के पास बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिससे आप ऑनलाइन क्लाइंट ढूंड कर पैसे कमा सकते हो |
जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru, peopleperhour और Freelancer |
6.एफिलिएट मार्केटिग – ऑनलाइन जॉब्स फॉर लेडीज
एफिलिएट मार्केटिंग इन्टरनेट का सबसे उन्दा तरीका है पैसे कमाने का जिसमे आप को commission मिलता है |
इसमें आप दुसरो के प्रोडक्ट/सर्विस बेचते है जिसमे आपको कमीशन मिलता है जब कोई आपके दुआर रेफेर किये गए लिंक से products कहारिद्ता है |
इसमें से आपके पास बहुत प्रशिध कंपनी है अमेज़न जिसके products को आप दुसरो को रेफेर कर सकते है |
जब कोई आपके दिए गए लिंक से अमेज़न प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ हिस्सा commission मिलता है |
उसी तरह और भी बहुत सारे प्रशिध कंपनी मौजूद है ऑनलाइन मार्किट में जिसकी सहयता से आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है |
7.ऑनलाइन लेखन जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स फॉर स्टूडेंट्स
यदि आपके के पास लेखन करने का हुनर है और आप article राइटिंग में दिलचस्पी रखते है तो ये काम आप कर सकते है |
और मै आपको बताता चलू की लेखन naukri के मांग आज बहुत अधिक है और लोग राइटिंग कर के अच्छा पैसा कमा रहे है |
इन्टरनेट पर हजारो सब्जेक्ट पर पहले से बहुत अधिक लिखने का काम कुछ सालो से शुरू हो चूका है |
इस राइटिंग की मांग को पूरा करने के लिए अच्छे राइटरस की जरुरत होती है जिसे महिलाए घर बैठे पैसा कमा सकती है |
ऐसे तो कंटेंट राइटर को अवसत $10-$15 डॉलर प्रति घंटा के काम शुरुआत में मिल सकता है अगर उनके पास हुनर हो तो |
जैसे जैसे उनके पास अनुभव होता चला जाता है उनके पास कमाने के अवसर भी अच्छे प्रार्त होते चले जाते है |
आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब्स के लिए Fiverr, Upwork, Guru, peopleperhour और Freelancer जैसे साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हो |
इसके लिए आपको इन साईटओ पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और कुछ लेख को अपलोड करके अपना अनुभव दिखाना होगा |
जब लोग आपके प्रोफाइल को देखेंगे तो आपको काम का अवसर प्रार्त होगा और क्लाइंट आपको उनके पैसे देगा |
8.ऑनलाइन कैप्चा सोल्विंग –ऑनलाइन जॉब्स
हम सब ने कैप्चा फिल किया होगा क्या हो अगर कैप्चा सोल्वे करने के आपको पैसा मिले |
कई ऐसे कंपनीया है जिन्हें हजारो की संख्या में साइट्स की जरुरत होती है जिससे कैप्चा में मदद से सुरक्षित किया जा सके |
ये एक लो पेइंग जॉब्स है जिसे आप घर बैठे काम के 1000 कैप्चा सोल्वे करने पर $2 डॉलर मिलता है |
9.सोशल मीडिया मेनेजर जॉब्स –ऑनलाइन जॉब्स
आपने सुना होगा की सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया हैंडल को चलने के लिए दुसरो को रखते है |
ये सोशल मीडिया हैंडल का पूरा काम देखते है फोटो अपलोड करना, ग्राफ़िक, कंटेंट लिखना और दुसरो से इनगेज करना |
इसी तरह कंपनीया अपने सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए भी लोगो को हायर करती है |
जिससे की उनके सारे जानकारी कस्टमर्स को प्रार्त हो और उनके बिज़नेस को और फायदा मिले |
आज के इस आधुनिक दौर ने विज्ञापन को हर किसी के जेब में पंहुचा दिया है जिससे की कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच पा रही है |
आप एक सोशल मीडिया मेनेजर बन के घर बैठे पार्ट टाइम जॉब्स से अच्छा पैसा कमा सकती है |
10.वर्चुअल असिस्टेंट जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स
एक वर्चुअल सहायक अपने कंप्यूटर से काम कर के अच्छा पैसा कमा सकता है |
ये एक सहायक के रूप में आपके दिन भर के काम को सरल बनाने में मदद करता है |
ऐसे तो 200 से अधिक काम है जो एक वर्चुअल सहायक के अंतर्गत आता है जिसमे से कुछ आपके लिए पेश है |
ईमेल मार्केटिंग, प्रूफरीडिंग, ट्रांसक्रिप्शन, राइटिंग , अपॉइंटमेंट सेट करना और सोशल मीडिया मार्केटिंग और अन्य |
आप अगर इन में से किसी में एक सहायक के रूप में काम कर सकते है तो ये काम आपके लिए है |
ऐसी बहुत साड़ी कंपनीया है जो आपको वर्चुअल असिस्टेंट के काम दिलाने में मदद करती है जिसमे से कुछ यह है |
BirckWorkIndia, Fancyhands, Belay और boldly जैसे ऑनलाइन साइट्स की सहयता से आप मदद ले कर काम कर सकते है |
11.ऑनलाइन कोर्स बेचे – ऑनलाइन जॉब्स इन हिंदी
ऑनलाइन कोर्स का आज कल बहुत अच्छा चलन चला हुआ है जिसमे आपको एक थर्ड पार्ट साइट्स की आवशयकता होती है |
आज कल आपने देखा होगा की हर फील्ड के माहिर अपना कोर्स सेल करते है ऑनलाइन और पैसा कमाते है |
अगर आप के पास कोई हुनर है और उसको आप monetize करना चाहते है तो आप इसकी सहयता की पैसा कमा सकते है |
इनमे से बहुत ऐसे लोग होते है जो एक्सपर्ट भी नहीं होते और लोगो को अपना कोर्स बेच कर पैसा कम पाते है |
ऐसे में आपके लिए एक बहुत संहार मौका है की आप अगर कोई फील्ड में एक्सपर्ट है तो आप अपना हुनर बेच कर पैसा कमाए |
12.फेसबुक ads एक्सपर्ट – ऑनलाइन जॉब्स फॉर कॉलेज स्टूडेंट्स
फेसबुक में विज्ञापन डाल कर लोग उपने बिज़नेस और सर्विस का अच्छा प्रचार करते है |
ऐसे में आपके के पास अच्छा विकल्प है की आप अपना कार्य-कुशलता दुसरो को बेचे और क्लाइंट्स को ऑनलाइन सर्विस दे |
और बहुत सारे लोग फेसबुक ads एक्सपर्ट की तलाश में रहते है जो उनको फेसबुक में विज्ञापन चलने की सर्विस दे |
अगर आप इस स्किल्स के माहिर है तो आप लोगो और कंपनी के लिए काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है |
इसके बारे में आपको जानकारी लेनी है तो आप यूट्यूब की सहयता ले सकते है और ads चलाना सीख सकते है |
13.कस्टमर सर्विस जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स
कंपनी अक्सर विज्ञापन देती रहती है 12 पास और स्नातक पास स्टूडेंट्स के लिए कस्टमर सर्विस जॉब्स के लिए |
ये काम आप घर बैठे भी कर सकते है जिसमे आपको कस्टमर को सहयता देनी होती है प्रोडक्ट के बारे में |
आपको कस्टमर के कॉल को अटेंड करके उन कस्टमर को पूरी जानकारी देनी होती है किस समस्या का समिधान पूरा करते हुए |
यानी प्रोडक्ट डिटेल्स, रिप्लेसमेंट, डिफेक्टिव प्रोडक्ट और भी बहुत साड़ी जानकारी जिसमे उनको आप संतुष्टि करे |
ये कंपनीया IBM, माइक्रोसॉफ्ट, Tata जैसे कंपनीया भी सामिल है |
14.माइक्रो जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स पार्ट टाइम फ्रॉम होम
माइक्रो जॉब्स ऐसे छोटे कामो को दर्शाता है जो आप कम समय में पूरा किया जा सकता हो |
आपको ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन साइट्स मिल जायेंगे जिसमे आप अपना अच्कोउट बना कर काम कर सकते है |
ये काम आपको ज्यादातर बहार की कंपनीया देती है जिसमे आपको सिंपल और सरल के काम करके पैसे कमा सकते है |
जिसपे आप काम कर के .5 सेंट से लेकर $2 डॉलर तक की रकम भुक्तं कर सकते है |
आप इसमें अलग अलग काम कर सकते है जैसे माइक्रो लेख लिखना, सोशल मीडिया में कमेंट करना, रेटिंग्स देना और बहुत कुछ |
15.वेब डिजाइनिंग जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स
आज हर कोई अपना काम वर्चुअल लाना चाहता है और इसके लिए आपको एक अच्छे वेबसाइट की अवशय्क्ता पड़ती है |
आप एक अच्छा वेबसाइट बना सकते है जिसमे आपको ड्रैग एंड ड्राप वेबसाइट बिल्डर की सहयता लेनी होती है |
जो आपको वर्डप्रेस वेबसाइट बिल्डर और एलेमेन्टर जैसे आधुनिक वेबसाइट बिल्डर की सहयता ले कर बना सकते है |
छोटे बिज़नेस, स्टूडेंट्स और लोकल बिज़नेसएस को एप्रोच कर उनके लिए वेबसाइट बनाने का काम ले सकते है |
आपके पास ऑनलाइन मार्केटप्लेस भी मौजूद है जो आपको दुन्य भर से क्लाइंट के लिए काम करने का मौका देता है |
जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru, peopleperhour और Freelancer |
16.द्रोप्शिप्पिंग – ऑनलाइन जॉब्स
क्या आप द्रोप्शिप्पिंग के बारे में जानते है ?
अगर नहीं तो चलिए में आपको इसके बारे में बताता हु |
द्रोप्शिप्पिंग से ऐसी ecommerce सेवा है जो बिना किसी भंडार के आपको सामान बेचने का मौका देता है |
इसमें आपको भंडार की कोई अवशयकता नहीं और आपके आर्डर कंपनी कस्टमरस तक पंहुचा देगी |
कुछ लोगो का टीम बना कर आप इसका काम शुरू कर सकते है जिसमे आपको बहुत ज्यादा उपफ्रंट कॉस्ट नहीं आता |
और आप shopify और अमेज़न जैसे साइट्स से अपना प्रोडक्ट द्रोप्शिप्पिंग करा सकते है |
17.ग्राफ़िक डिजाइनिंग – ऑनलाइन जॉब्स
जैसा की आप जानते है की ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम बहुत तेज़ी से ऑनलाइन और offline दुन्य में बढ़ रहा है |
और भारत जैसे देश में बिज़नेस और उसके साथ ग्राफ़िक्स के काम में बहुत बढ़ोतरी देखि जा रही है |
ऐसे में आप अपना कुशलता दिखा कर ऑनलाइन प्लेटफार्म की सहयता से काम ले सकते है और पैसा कमा सकते है |
जिसमे आपको लोगो, पोस्टर, ईमेल डिजाईन, फ्लायर्स और ग्राफ़िक से जुड़े बहुत सारे कामो को अंजाम देना होगा |
इसके लिए आप अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म में अपना प्रोफाइल बना कर क्लाइंट को अपना काम दीखन कर काम ले सकते है |
जब आप अपने क्लाइंट का काम कर के देंगे तब तय किये गए रकम आपको ऑनलाइन माध्यम के जरियेया प्राप्त होगा |
18.प्रूफरीडिंग जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स फॉर हाउसवाइव्स
ये काम लिखने से सम्भंदित है जो आपको लेख में गलतिय खोजने में कुशलता दिखाना होता है |
अक्सर कोई लेख लिखने का बाद वो चेकिंग के लिए जाता है जिसमे ये सुनिश्चित किया जाता है की वो सब सही है |
यानी उसमे कोई ग्रामर, स्पेल्लिंग, विराम चिह्न या और कोई गलती तो नहीं है |
ऐसे में महिलाए घर बैठे पार्ट टाइम जॉब्स (प्रूफरीडिंग) के काम को एकांत में आराम से कर सकती है |
इसके लिए आपको Fiverr, Upwork, Guru, peopleperhour और Freelancer जैसी साइट्स का मदद लाना होगा |
19.पेड ऑनलाइन सर्वे जॉब्स – ऑनलाइन जॉब्स पार्ट टाइम नियर में
पेड ऑनलाइन सर्वे भी ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा तरीका में से है |
अलग अलग कंपनीया प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में फीडबैक लेने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है |
जिसको कस्टमर्स के अच्छे प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
बहुत सारे ऑनलाइन सर्वे साइट्स है जिसमे आप अपने account बना कर सर्वे में हिस्सा ले सकते है और पैसे कमा सकते है |
हा ये याद रही की ऑनलाइन सर्वे लो पेइंग जॉब्स है जिसको आपको पार्ट टाइम कर सकते है |
20.ब्लॉगिंग – ऑनलाइन जॉब्स फॉर प्रोफेशनल्स
ब्लॉगिंग एक विकराल रोप ले चूका है जिसमे आप अनेक तरीके से पैसा कमा सकते है |
आपको जानके आश्चर्य होगा की एक ब्लॉगर लाखो में भी कमाता है और आप यूट्यूब पर भी इसके जानकारी लिये होंगे |
मै आपको इसी ब्लॉगिंग के बारे में बताने वाला हु जो आपको कुछ ही समय में अच्छा रेतुर्न देगा |
एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको वेबसाइट और होस्टिंग की अवशयकता होती है जिसमे आपको कुछ रकम लगने वाला है |
वेबसाइट आपका ऑनलाइन एड्रेस है और होस्टिंग आपको अपना कंटेंट स्टोर करने के लिए चाहिए ऑनलाइन |
जब आप ये पूरा काम कर लेते हो तो आपका काम तैयार हो जाएगा और आप कंटेंट लिख कर ऑनलाइन शेयर कर सकते हो |
बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स फ्रॉम होम इन हिंदी
निश्चित रूप से मैंने आपको एक अच्छा लिस्ट दिया है जो आपको ऑनलाइन जॉब्स के बारे में ज्ञान बढ़ाता है |
हर किसी का अपना रूचि होता है और उसी के मुताबिक आप अपना काम चुन सकते है |
आज के इस आधुनिक दौर में आपके पास अनेक तरीके है ऑनलाइन पैसे कमाने के जो की आप अवश्य घर बैठे कर सकते है |