Best तरीके Instagram se paise kaise kamaye – 8 आसान तरीके 2023

Spread the love

Instagram se paise kaise kamaye जानिये इस पोस्ट में – आपके लिए बेस्ट तरीके जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाए

Instagram se paise kaise kamaye

Table of Contents

आपने अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए इसके बारे में सीखा होगा |

क्या आप instagram से पैसे कैसे कमाए Instagram se paise kaise kamaye के बारे में पढ़ा है ?

आजकल अधिक लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा रहे है |

सोशल मीडिया और उसके फीचर अलग अलग तरीको से दुसरो के साथ जुड़ने का एक अद्भुत तरीको में से है |

ये आपको दुसरो से जुड़ने और शेयर करने के साथ साथ आपको घर बैठे पैसा कमाने का भी सुनहरा मौका देता है |

अगर आप instagram से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने में इक्छुक है तो ये पोस्ट बिलकुल आप के लिए ही है |

आज आप सोशल मीडिया को अपने बिज़नेस मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है जो आपको अधिक लोगो तक पहुचने में मदद करता है |

इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की Instagram se paise kaise kamaye के बारे में अलग अलग तरीको से |

इंस्टाग्राम क्या है ? Instagram se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया इमेज शेयरिंग प्लेटफार्म है |

ये भी एक फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह प्लेटफार्म है जो फेसबुक का ही अंग है जिसे 2012 में खरीद लिया गया था |

ऐसे तो इंस्टाग्राम के लांच करने का मकसद था लोगो को इमेज किचने के लिए प्रोत्साहन करने में और अप्प में अपलोड करने में |

लेकिन धेरे धेरे इसकी लोकप्रियता बढती गयी और दुन्य भर से लोगो ने अपने account बनाना शुरू कर दिया |

ऐसे में लोगो को और भी सुविधा देने के लिए इंस्टाग्राम ने और भी एडवांस फीचर इसमें ऐड करना शुरू कर दिए |

और देखते देखते ये अप्प लोगो का पसंदीदा बन गया |

इसमें आप इमेज फ़िल्टर का इस्तेमाल कर के अलग अलग तरीको से तस्वीर से फोटो को अपलोड कर सकते है |

हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने अप्प में एडवांस विडियो शेयरिंग फीचर को ऐड किया है जिसे आप रील्स के रूप में देखते है |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

मै आपको बताता चलू की आप Instagram se paise kaise kamaye अलग अलग तरीको से जो की आप घर बैठे कर सकते है |

आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे जैसे की Instagram पोस्ट, रील्स बोनस, एफिलिएट मार्केटिंग, सेल्लिंग और Instagram रील्स Video |

आप एक मेमे पेज बना कर और ज्यादा फोल्लोवेर वाला पेज बना कर उसे बेच कर पैसा कमा सकते है |

और पढ़े

पार्ट टाइम जॉब

बेस्ट ऑनलाइन जॉब्स

वर्क फ्रॉम होम जॉब्स

घर बैठे महिलाओ के लिए बिज़नेस  

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 8 आसन तरीके

1.एफिलिएट मार्केटिंग कर के – इनस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  

आप ने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पढ़ा होगा जिसमे आपको कंपनी के प्रोडक्ट बेचने पर commission मिलता है |

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसे आप इस्तेमाल करके प्रोडक्ट बेच कर कमीशन कमा सकते है |

इसके लिए आपको अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा और उसके दिए गए लिंक को शेयर करना होगा |

उद्धरण के तौर पर आप अमेज़न पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाते है और उनका लिंक आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दीजिये |

जब भी कोई आप का इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयएगा और आपके दिए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा |

ऐसे और भी एफिलिएट program है मार्किट के जिसे आप ज्वाइन कर सकते है इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है |

2.ब्रांड स्पोंसोर्शिप कर के  – Instagram se paise kaise kamaye  

ब्रांड स्पोंसोर्शिप में काम करने के लिए आपको किसी निछ पर काम करना पड़ेगा और फोल्लोवेर्स को बढ़ाना भी अवशाय्क है |

जैसा की आप जानते है आज की दौर में सोशल मीडिया कितना पावरफुल हो चूका है और ये सिर्फ दोस्तों से इंटरैक्ट करने के लिए नहीं रहा |

आजकल कंपनीया भी सोशल मीडिया के जरिये अपना प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट और मार्केटिंग करवाती है |

ऐसे में आप के पास एक सुनहरा मौका बनता है की आप ब्रांड स्पोंसोर्शिप ले के पैसा कमा सकते है |

कंपनीया बड़े बड़े सोशल मीडिया अकाउंट वाले लोगो को एप्रोच करती है और उनसे अपना प्रोडक्ट मार्केटिंग करवाती है |

आप जब उनका प्रोडक्ट अपने account से प्रमोट करते है तो लाखो लोगो तक पहुचता है और आपको उसका पैसा मिलता है |

सबसे पहले आपको किसी निछ पर अपना एक इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना लेना है और उसका फोल्लोवेर्स को बढ़ाते रहना है |

फिर आप सोशल इन्फ़्लुएन्केर वेबसाइट पर जा कर अपना account क्रिएट कर अपने बारे में बताये ताकि ब्रांड आपको एप्रोच करे |

3.Instagram पर फोटो बेच कर – इनस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  

फोटो की मांग आज पहले से अधिक है और फोटो किचन भी एक कला है जिसके लिए लोग हजारो खर्च करते है |

किसी भी इंडस्ट्री की मार्केटिंग एक फोटो के बिना अधूरी है और अलग अलग इंडस्ट्री में आप काम कर पैसा कमा सकते है |

ऐसे में Instagram se paise kaise kamaye एक अलग अवसर आपको देता है जिसमे आप फोटो के निछ पर अपना अकाउंट बना सकते है |

उसमे आपको अपने खिचे गए फोटो को अपलोड करते रहना है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करते रहना है |

जब कोई ब्रांड या प्रोफेशनल मर्केटर आपके इमेज को देखेगा तो वो आपको एप्रोच करेगा और उसे आप बिज़नेस शुरू कर सकते है |

इसके लिए आपको धयान रखना होगा की आप अपने डिस्क्रिप्शन में अपना सही डिटेल्स डाले ताकि लोग आपसे कांटेक्ट कर सके |

4.Instagram अकाउंट सेल कर के – इनस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो Instagram अकाउंट पर ज्यादा फोल्लोवेर्स है तो ये आपके लिए है |

इसके लिए आपके पास एक अच्छा instagram अकाउंट होना चाहिए जिसमे ज्यादा लाइक्स और इंगेजमेंट होते है |

जब कोई instagram पेज खरीदता है तो वो देखता है की इस अकाउंट पर कितने फोल्लोवेर्स है और उसमे कितना इंगेजमेंट होता है |

कोई व्यक्ति या बिज़नेस ये सुनिश्चित करता है की ये पेज मेरे लिए फायदेमंद होगा या नहीं और वो कितना पैसा कमा सकता है |

इसी लिए आपका पेज instagram पर काफी पॉपुलर होना चाहिए जिसके बाद आपको अच्छा दाम मिल सके |

5.कोई प्रोडक्ट बेच कर – इनस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  

Instagram se paise kaise kamaye में से ये भी एक तरीका है जिस में आप कोई प्रोडक्ट बेच कर भी पैसा कमा सकते है |

मान्लिजिए की आप अपना एक प्रोडक्ट बनाते है और उसको ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप Instagram का भी इस्तेमाल कर सकते है |

इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा फोटोशूट करवाना होगा और उस इमेज को Instagram पर अपलोड करना होगा |

इस्से लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे और उसकी दिय गए डिस्क्रिप्शन से जानकारी हासिल कर प्रोडक्ट खरीदेंगे |

और आप अपने इस instagram पेज को फेसबुक पेज से जोड़ सकते है जिससे आपको विज्ञापन चलाने में आसानी होगी |

फेसबुक और इंस्टाग्राम एक दुसरे को जोड़ने का सिविधा देता है जिससे आप फेसबुक की सहयता से ads चला सकते है |

फेसबुक ads मेनेजर में आपका एक अकाउंट होना चाहिए जो आपको दोनों सोशल मीडिया में विज्ञापन चलने का मौका देता है |

6.कोई Instagram अकाउंट को प्रमोट कर के  – इनस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए  

इसके लिए अनिवार्य है की आपके पास ज्यादा instagram account वाला पेज होना चाहिए जिससे आप कार्य को पूरा कर सके |

तात्पर्य: जब आपके पास अच्छी फोल्लोवेर्स की संख्या वाला account होता है तो दुसरे बिज़नेस और कंपनीया आपको प्रमोट करने के पैसे देती है |

एक दुसरे के account को प्रमोट करना ये आपने काफी बार सूना होगा और इस्से लोग अच्छा पैसा भी कमाते है |

आप दुसरे के पोस्ट को अपने पेज पर पोस्ट करके उसका प्रमोशन कर सकते है जिससे बिज़नेस को तेज़ी मिलेगी |

Instagram se paise kaise kamaye में ये भी एक बहुत प्रचलित तरीका है जो लोग इस्तेमाल कर खूब पैसा कमाते है |

7.Instagram रील्स बोनस – Instagram se paise kaise kamaye

जब से टिक टोक को बन्द किया गया था तब से शोर्ट विडियो का प्रचालन काफी बढ़ चूका था और इसी को देखते हुए instagram ने रील्स विडियो फीचर ऐड किया |

इस्से आप विडियो डाल सकते है instagram पर जो की कभी इमेज शेयरिंग आप हुआ करती थी |

इसने काफी इंगेजमेंट को बढ़ावा दिया है और लोग इसका बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे है |

आप इसके माध्यम से अपने पेज या अपने अकाउंट पर तेज़ी से फोल्लोवेर बढ़ा सकते है और अपना कंटेंट ग्रो कर सकते है |

जिस तरह यूट्यूब चैनल पर लोग adsense ads दिखा कर पैसा कमाते है उसी तरह आप आपने वाले समय में शोर्ट विडियो से पैसे कमा पायेंगे |

इसके अलावा आप इस्से अलग अलग तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, बिज़नेस प्रमोशन, स्पोंसोर्शिप, इबुक, ऑनलाइन कोर्सेज और एन्य |

8.Instagram अकाउंट मेनेजर – Instagram se paise kaise kamaye 

अक्सर लोग अपनी रोज़मर्रा के कामो में व्यस्त रहते है ऐसे में उन्हें कोई उनका अकाउंट हैंडल करने वाला चाहिए होता है |

अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी जानकारी है और उसका इनसाइट्स मालोम है तो ये काम आपके लिए है |

जैसे की आपको पता होगा मार्किट में अनेक कंपनीया और ब्रांड्स है जन्हें अकाउंट मेनेजर चाहिए होते है |

आप इसी का फायदा उठा सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है घर बैठे इसे महिलाए भी ऑनलाइन कर सकती है |

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – Instagram se paise kaise kamaye

मैंने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में अच्छी जानकारी डी है और मै उम्मीद करता हु आपको मेरा लेख पसंद आया होगा |

सबसे पहले तो आपको अपना केटेगरी सेलेक्ट करना है की आप किस टॉपिक में काम करना चाहते है |

उसके बाद आप अपना एक आकर्षक instagram पेज बनाये और उसमे ज्यादा से ज्यादा फोल्लोवेर को बढ़ाये |

जैसे जैसे आप अपने account के फोल्लोवेर ज्यादा हो जायेंगे तब आप किसी भी दिए गए तरीको से पैसे कमाने शुरू कर सकते है |

आप Instagram se paise kaise kamaye में दिए गए टॉपिक में से एक को सेलेक्ट कर के काम करना शुरू कर सकते है |

FAQ: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – Instagram se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें?

इंस्टाग्राम Instagram se paise kaise kamaye एक बहुत प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमे आप अनेक तरीको से पैसा कमा सकते है |

इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं

जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अच्छा फोल्लोवेर बना लेते है तो आपको किसी भी बताये गए तरीको से पैसे आते है |

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

जैसे की आप जानते है की इंस्टाग्राम पर आपकी मेहनत पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा बना सकते है ₹1000 – ₹10,000,000 लाख रूपए तक पैसे कमा सकते है हर महीने |


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *